कटरीना कैफ की 14 साल पुरानी तस्वीर वायरल, साथ में दिखा ये एक्टर
aajtak.in [Edited By: ऋचा मिश्रा]
नई दिल्ली, 11 July 2018, अपडेटेड 15:13 IST
कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री का सक्सेफुल चेहरा है. आज कटरीना को इंडस्ट्री में लगभग 15 साल हो चुके हैं. लेकिन कटरीना ने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया था. हाल ही में उनकी एक पुरानी तस्वीर फैन पेज से शेयर की गई है. तस्वीर के शेयर होते ही वायरल हो गई है.
इस तस्वीर में कटरीना कैफ एक्टर वैंकटेश के साथ नजर आ रही हैं. 2004 में मल्लीस्वरी और 2005 में अलारी पेडगु में काम किया था. बॉलीवुड में कटरीना ने बूम फिल्म से एंट्री की थी.
बता दें कटरीना हाल ही में दबंग टूर में बिजी थीं. उनका एक वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 3 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक शानदार वीडियो अपलोड की थी. फैन्स को जहां ये वीडियो काफी पसंद आई वहीं अर्जुन कपूर ने इस पर मजे लिए. उन्होंने लिखा, "तुम्हें डैंड्रफ हो गया है कटरीना." हालांकि कटरीना ने अर्जुन के कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं किया लेकिन जब कटरीना ने अपनी अगली तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो अर्जुन ने फिर से उनकी खिंचाई कर दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना इन दिनों जीरो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कैट के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई देंगी.
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
महज 50 करोड़ में बनेगी NTR की बायोपिक, विद्या बालन होंगी लीड एक्ट्रेस
संजू से मिलेंगे आस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स, हिरानी रखेंगे स्क्रीनिंग
सिंगापुर में दिखेगा अनुष्का शर्मा का बोलने वाला स्टैच्यू