राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह की किसिंग कंट्रोवर्सी चाहे सालों पुरानी हो गई हो. लेकिन दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब जब मीका सिंह कराची में पूर्व पीएम परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म पर विवादों में हैं, तो राखी सावंत को कहां पीछे रहना था.
राखी सावंत ने मीका सिंह को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कराची में परफॉर्म करने पर जमकर खरी खोटी सुनाई है.
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी सावंत मीका पर भड़क रही हैं. राखी कह रही हैं- ''पाकिस्तान ने हमारी फिल्मों का बहिष्कार किया है. हमें भी ऐसा एक्शन लेना चाहिए. चलो हमने ऐसा नहीं किया, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मीका सिंह ने ऐसा कदम क्यों उठाया? थोड़ा सा तो देश की इज्जत और बॉलीवुड का ख्याल करना चाहिए.''
राखी ने कहा, ''मीका आप अपने शो के लिए पाकिस्तान जा रहे हो. आपके पास इतने पैसे हैं. भारत ने आपको नाम दिया, पैसा दिया, काम दिया. तो क्यों आप भारत की इज्जत पाकिस्तान जाकर क्यों डुबा रहे हो. इतनी क्या आपको पैसों की खुजली है? चंद रुपयों के लिए देश का स्वाभिमान गिरवी रखना जरूरी है क्या मीका? मोदी जी कितना लड़ रहे हैं हमारे लिए. हर हिंदुस्तानी को मोदी जी का सपोर्ट करना चाहिए.''
दूसरी तरफ सिंगर मीका की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कराची में परफॉर्म करने की वजह से मीका को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. उनका जमकर विरोध हो रहा है. अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी मीका सिंह पर बैन लगाया है. एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी संग काम करने पर रोक लगाने का फैसला किया है.
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
मीका ने पाकिस्तानी शादी में किया था परफॉर्म, AICWA ने लगाए बैन
मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में मीका सिंह, यूजर बोले- शर्म करो
मीका सिंह की हाउस पार्टी में कपिल शर्मा ने जमाया रंग, गाए गाने
करणवीर की फिल्म में गाने से सिंगर रंधावा का इंकार, मीका ने संभाली कमान
बिपाशा की फिल्म में 'चौकीदार' सवी सिद्धू को मीका ने दिया काम